IPL 2020: If IPL cancels then Boards and Franchisees will lose Thousands of Crores |वनइंडिया हिंदी

2020-03-15 3,391

IPL 2020: If IPL cancels then Boards and Franchisees will lose Thousands of Crores. The Indian Premier League 13th series event is under threat. In view of the growing threat of the Corona virus, the Board of Control for Cricket in India has decided to postpone the IPL till April 15. Now if it is not held even after April 15 If found there may be a loss of about 10 thousand crores. At any cost the BCCI does not want the tournament to be carried out by taking any kind of risk.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीरीज के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है.कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला लिया है.अब अगर 15 अप्रैल के बाद भी इसका आयोजन नहीं हो पाया तो तकरीबन 10 हजार करोड़ का नुकसान हो सकता है.बीसीसीआई किसी भी कीमत पर ये नहीं चाहती है कि किसी तरह का जोखिम उठाकर टूर्नामेंट को कराया जाए..बोर्ड कोरोना के खतरे से वाकिफ है इसलिए मैच को खाली स्टेडियम में भी कराने को तैयार है..

#IPL2020 #BCCI #Coronavirus #IPLFranchisees